बिहार के पूर्णिया प्रमंडल में अवैध नर्सिंग होम, पैथोलॉजी सेंटर, अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी लगातार जारी है।
फारबिसगंज पीएचसी प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की फारबिसगंज के कई अस्पतालों में छापेमारी कर अनियमितता को पकड़ा है।
इस दौरान एक मकान में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल में कई तरह की गड़बड़ियां मिली। ना तो वहां कोई बोर्ड लगा हुआ था, ना ही कोई चिकित्सक मौजूद था। जिसके बावजूद भी वहां धड़ल्ले से ऑपरेशन किया जा रहा था।
छापेमारी के दौरान स्वास्थ विभाग ने चिकित्सा में प्रयुक्त होने वाले सारे उपकरण के साथ अवैध रूप से चलने पैथोलॉजी सेंटर को भी पकड़ा।
छापेमारी के दौरान तमाम तरह की गड़बड़ियां भी सामने आई। इस मामले की जानकारी देते हुए पीएसी प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि फर्जी नर्सिंग होम, पैथोलॉजी सेंटर, अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
किसी को भी बिना निबंधन और जरूरी दस्तावेज के बिना मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं है। हम लगातार ऐसे छापेमारी करते रहेंगे और अवैध अस्पतालों और नर्सिंग होम के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।