जयपुर। नर्सों ने विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर में रैली निकाली। ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राज्य शाखा की ओर से यह रैली निकाली गई, जो रामनिवास बाग से रवाना हुई और तीन मूर्ति सर्किल से राजस्थान नर्सिंग कॉलेज तक गई। विभिन्न मांगों को लेकर टीएनआई की ओर से यह रैली निकाली गई. टीएनएआई की राज्य शाखा के महासचिव महेश शर्मा ने बताया कि नर्सेज की प्रमुख मांगों में केंद्र सरकार के अनुरूप वेतन देने, नर्सों के रिक्त पदों पर भर्ती करने, संविदा भर्ती को बंद करने शामिल हैं। इसके अलावा नर्स और रोगी का अनुपात 1: 3 करने, निजी अस्पतालों में केवल रजिस्टर्ड नर्स को ही नियुक्ति देने, नर्सेज को दवा लिखने का अधिकार देने, सरकारी अस्पतालों में नर्सेज को चिकित्सा सुविधा निशुल्क देने और प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं को स्टाइपेंड लागू करने की मांग भी शामिल है।