जम्मू। अरनिया थाना क्षेत्र के गांव कल्याणा में मेडिकल स्टोर की आड़ लेकर खुलेआम नशे का व्यापार किया जा रहा है। इस बारे में शिकयतें मिलने पर असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर रेणुका रैना, एसडीपीओ सौरभ पराशर, थाना प्रभारी बंसी लाल शर्मा के नेतृत्व में कई दवा दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान रूइआ मेडिकोज, कृष्ण मेडिकोज सहित एक अन्य दुकान को सील कर दिया गया। इनमें से एक दुकानदार ने तो अपना लाइसेंस भी रिन्यू नहीं करवाया था। असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर रेणुका रैना, एसडीपीओ सौरभ पराशर, थाना प्रभारी बंसी लाल शर्मा के नेतृत्व में मारे गए छापे के दौरान रूइआ मेडिकोज, कृष्ण मेडिकोज सहित एक अन्य दुकान को सील कर दिया। गांव कल्याणा में खुली इन तीन दुकानों पर जनता की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की है। असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर रेणुका रैना ने बताया कि पिछले काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि इन दुकानों पर दवाइयों की जगह नशे का कारोबार किया जा रहा है। ड्रग कंटोल विभाग और पुलिस की टीम ने जब इन दुकानों पर एक साथ छापे मारे तो जांच में शिकायतें सही मिली। ये दुकानदार प्रतिबंधित दवाइयां भी धड़ल्ले से बेच रहे थे। इन दुकानों से दवाइयां जब्त कर ली गई हैं और अगले आदेश तक दुकानों को बंद कर दिया गया है।