खन्ना (पंजाब)। जिला पुलिस ने नाकाबंदी कर नशीली गोलियां सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के एक सदस्य को 1 लाख 11 हजार नशीली गोलियों व 500 नशीली दवा की शीशियों सहित गिरफ्तार किया है। यह गिरोह उत्तर प्रदेश से नशीली दवाएं खरीदकर पंजाब के जालंधर, लुधियाना, खन्ना, जगराओ, मोगा, गुरदासपुर, रोपड़ इत्यादि बेल्ट में सप्लाई करता था। काबू किए गिरोह के एक सदस्य पुष्पिंदर सिंह निवासी अंबाला (हरियाणा) से खन्ना पुलिस को कई अहम जानकारियां मिलने की संभावना है। फिलहाल इस नशा तस्कर गिरोह के तीन कथित आरोपी प्रवीन, सोनू व जतिन फरार हो गए। पुलिस ने कथित आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रेस वार्ता में एसएसपी खन्ना गुरशरणदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को किसी खास मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग यूपी से भारी मात्रा में मेडिकल नशा ला रहे हैं। जिस पर एसपी (आई) जगविंदर सिंह चीमा, डीएसपी तरलोचन सिंह, डीएसपी पायल हरदीप सिंह चीमा, सीआईए इंचार्ज गुरमेल सिंह इत्यादि ने नाकाबंदी कर जांच शुरू की। खन्ना से लुधियाना की ओर आ रही इंडिगो कार को जांच के लिए रोका तो पुष्पिंदर महादेव निवासी अंबाला, हरियाणा चला रहा था। तलाशी लेने पर कार की डिक्की में रखी कुल 1 लाख 11 हजार नशीली गोलियां और 500 नशे की शीशियां बरामद की गईं। इसके बाद आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पुष्पिंदर ने बताया कि उसके अन्य तीन साथी प्रवीन कुमार निवासी मुजफ्फरनगर, सोनू और जतिन आगे गाड़ी में चल रहे थे, जो भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।