श्रीगंगानगर। राजियासर पुलिस ने गांव बीरमाना में एक घर में दबिश देकर प्रतिबंधित 50 हजार नशीली गोलियों सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पता चला कि बीरमाना का लालचंद ओड (40) पुत्र कालूराम गांव में बिना लाइसेंस के लोगों का इलाज किए जाने की सूचना पर आरोपी के घर दबिश देकर गोलियों का जखीरा बरामद किया। आरोपी लालचंद गांव 330 आरडी पर क्लीनिक बनाकर मरीजों को नशीली दवा बांटता था। आरोपी लंबे समय नशे के धंधे में लिप्त था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया। एसएचओ ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन का रिमांड लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी यह डॉक्टर इलाज के लिए आने वाले मरीजों को दर्द कम करने के लिए नशीली गोलियां देता था। नशे की आदत होने के बाद उसे 5 गुणा महंगे दामों में गोलियां बेचता था। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि गांव के युवा गोलियां बेचने में सहायता करते थे। जांच में सामने आया है कि उसे अर्जुनसर से एक मेडिकल स्टोर संचालक नशीली गोलियां डिलीवरी करता था। कार्रवाई की भनक लगने के बाद मुख्य सप्लायर फरार हो गया है।