हनुमानगढ़ (राजस्थान)। नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50100 नशीली टेबलेट बरामद की हैं। दोनों को देर रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ में नशे के बड़े कारोबार का खुलासा होने की संभावना जताई है।पुलिस को जानकारी मिली थी कि मुकेश कुमार और हरदीप जिले में नशे का कारोबार कर रहे हैं। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए देर रात दोनों को गिरफ्तार कर नशे की हजारों गोलियां बरामद की गई। दोनों की उम्र महज 20 साल बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान सदर थाना अधिकारी उनि लखवीर सिंह, स.उनि रामपाल सिंह, कॉन्स्टेबल संदीप, कॉन्स्टेबल महेंद्र, कॉन्स्टेबल अजायब सिंह, हैड कॉन्स्टेबल राजाराम और कॉन्स्टेबल जीतराम मौजूद रहे।