संगरिया (राजस्थान)। पुलिस ने 540 नशीली गोलियों समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक रायसिंह ने बताया कि उन्होंने गश्त के दौरान रात करीब नौ बजे स्थानीय पशु चिकित्सालय के नजदीक एक युवक को शक के आधार पर पकड़ा। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास अवैध तरीके से नशे के रुप में प्रयुक्त होने वाली 540 पारवास्पॉन गोलियां मिलीं। वह उनहें बिक्री के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी अमित कुमार पुत्र नरेश कुमार छिम्पा को गिरफ्तार कर अगले दिन कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया। पुलिस का कहना है कि युवक से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि उसे ये नशीली गोलियां कहां से मिली और उसके साथ अन्य कौन इस धंधे में जुड़ा है।