रायपुर । नशीली टेबलेट की अवैध बिक्री के लिए घूम रहे तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
यह है मामला
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत टाटीबंध स्थित एम्स अस्पताल गेट नंबर एक के पास ई-रिक्शा में सवार कुछ व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखे हुए हंै। वे इनकी बिक्री करने के चक्कर में है। इस पर मुखबीर द्वारा बताये गए ई-रिक्शा वाहन को पहचान की गई। वाहन में तीन व्यक्ति सवार मिले। उन्होंने पूछताछ में अपना नाम अमन सोनेकर उर्फ सन्नी, विरेन्द्र सोनी उर्फ तुतरू एवं गौतम सोनी उर्फ तरूण निवासी सरस्वती नगर रायपुर बताया।
टीम के सदस्यों ने उनके पास रखे बैग की तलाशी ली तो उसमें स्पासमो नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट मिली। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने एवं बिक्री करने के संबंध में तीनों से वैध दस्तावेज की मांगें तो वे इसे नहीं दिखा पाए। इसके चलते टीम के सदस्यों ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 2736 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पासमो एवं घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा (सवारी वाहन) जिसकी कीमत करीब 1,77,360/-रूपये है, को जब्त कर लिया। तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में नारकोटिक एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया।
ये रहे टीम में शामिल
इस कार्यवाही में निरीक्षक दीपेश जायसवाल थाना प्रभारी आमानाका, एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. प्र्रेमराज बारिक, प्र.आर. अभिषेक सिंह, महेन्द्र राजपूत, आर. विजय पटेल, राकेश पाण्डेय, संतोष सिन्हा, अभिषेक सिंह तथा थाना आमानाका से सउनि. सुरेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. बच्चन लाल ठाकुर एवं आर. आशीष शुक्ला शामिल रहे।