हनुमानगढ़ (राजस्थान)। पुलिस ने सूरतगढ़ रोड पर टोल नाके के पास बाइक सवार दो युवकों को रोककर तलाशी ली तो उनके कब्जे से नशीली दवा की खेप बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। एसएचओ राजाराम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूरतगढ़ रोड पर नशीली दवा सप्लाई के लिए ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रात्रि साढ़े 12 बजे डबलीराठान की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रोककर तलाशी ली तो एनडीपीएस घटक युक्त साल्ट ट्रामाडॉल टेबलेट 200 कैप्सूल एवं 750 टेबलेट बरामद हुईं। पुलिस ने बाइक सवार कुर्बान खां पुत्र सरदार खां जोईयां निवासी जंडावाली और पूर्णलाल (32) पुत्र मंगतराम बावरी निवासी डबलीबास मौलवी को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ राजाराम ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि कुर्बान खां निवासी जंडावाली अपनी बाइक पर नशीली दवा खरीदने के लिए डबलीराठान निवासी काका खान उर्फ काकू के पास आया था। काका खान नशीली दवाओं का सप्लायर है। कुर्बान खां जब नशीली दवा लेकर निकल रहा था तो पूर्णलाल भी उसके साथ हनुमानगढ़ जंक्शन बस स्टैंड पर उतरने के लिए कहकर साथ रवाना हो गया।
इस बीच वह दोनों पकड़े गए। एसएचओ ने बताया कि कुर्बान खान खुद नशे का आदी है और पूर्णलाल नशीली दवा काका खान ने लेकर जंक्शन में ग्राहकों को बेचता था। पुलिस अब काका खान उर्फ काकू की तलाश कर रही है। पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश दी लेकिन वह मौके पर नहीं मिला। कार्रवाई करने वाली टीम में प्रदीप गिल, हैड कांस्टेबल रोहिताश कुमार, कांस्टेबल गंगाबिशन आदि शामिल थे। मामले की जांच गोलूवाला एसएचओ हंसराज लूणा को सौंपी गई है।