उधमसिंह नगर (उत्तरांचल)। रतनपुर-भड़ाभुडिय़ा गांव में बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व दवाएं बरामद किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने कथित दवा कारोबारियों को पुलिस के हवाले कर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। श्याम सिंह मेहरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रतनपुर व भड़ाभुडिय़ा गांव में नशे के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान ग्रामीणों ने बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व दवाइयां पकड़ीं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे लोग भडक़ उठे। उन्होंने कोतवाली पहुंचकर पकड़ी गई प्रतिबंधित दवाएं व इंजेक्शन पुलिस को सौंप दिए। इस बीच ग्रामीणों ने एसआई नासिर कमान को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। उन्हें बताया कि क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाएं बेची जा रही हैं। इस पर अंकुश लगना जरूरी है। यदि ऐसा न हुआ तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।