फगवाड़ा (पंजाब)। पुलिस ने स्थानीय बंगा रोड स्थित दवाइयों की एक फैक्ट्री व गोदाम पर रेड कर भारी मात्रा में दवाइयां जब्त की है। पुलिस ने दवाइयों की जांच के लिए ड्रग कंट्रोलर व ड्रग इंस्पेक्टर को भी मौके पर बुलाया। फैक्टरी को सील कर आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया गया है। जानकारी अनुसार डीएसपी इनवेस्टीगेशन कपूरथला मनप्रीत सिंह ढिल्लो ने पुलिस फोर्स के साथ फगवाड़ा के बंगा रोड पर पुरानी चुंगी के पास स्थित एक दवाइयों की फैक्ट्री में छापामारी की।
इस दौरान डीएसपी ने मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर व ड्रग कंट्रोलर को भी बुला लिया। फैक्ट्री में कई घंटों तक पुलिस की जांच जारी रही। जांच के दौरान फैक्टरी से कई प्रकार की नशीली दवाइयां व पाउडर बरामद हुआ। पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक से पूछताछ की। फैक्ट्री मालिक डॉक्टर है और श्री गुरु हरगोबिंद नगर में एक अस्पताल भी चलाता है। देर रात तक फैक्ट्री में कार्रवाई जारी रही। बताया गया है कि पुलिस ने रेड के दौरान इस फैक्ट्री से लाखों नशीली गोलियां व भारी मात्रा में पाउडर बरामद किया है।