फिरोजपुर झिरका। खाद्य एवं औषधि विभाग आयुक्त के दिशा-निर्देश पर औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने पुन्हाना व पिनगवां में कई मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। एक मेडिकल स्टोर को सील कर कई प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की हैं। औषधि नियंत्रण अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान हरियाणा मेडिकल स्टोर पिनगवां पर निरीक्षण में भारी त्रुटियां पाई गईं तथा मेडिकल स्टोर पर नशेडिय़ों द्वारा नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली प्रतिबंधित चार प्रकार की दवाइयां मिलीं हैं। इसके अलावा मेडिकल स्टोर पर बिना फार्मासिस्ट व डॉक्टर की पर्ची बगैर दवाइयां बेची जा रही थीं। मेडिकल स्टोर मालिक के पास दवाइयों से संबंधित क्रय-विक्रय के कोई बिल नहीं मिले। इस मेडिकल स्टोर पर कई प्रकार की अन्य कमियां भी जांच में मिली। सभी प्रतिबंधित दवाइयों को जब्त कर मेडिकल स्टोर को सील किया गया। मेडिकल स्टोर में मिली कमियों की निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर लाइसेंसिंग अथॉरिटी को भेजी जाएगी। दिनेश कुमार ने चेतावनी दी है कि जिले में किसी भी प्रकार की नशे में प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित दवाइयों को बेचने नहीं दिया जाएगा। कोई भी दुकानदार या मेडिकल स्टोर संचालक नशे की दवाइयां बेचता पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुछ मेडिकल स्टोर पर छुटपुट खामियां मिली हैं, उन्हें खामियां सुधारने के लिए चेतावनी दे दी गई है।