सीधी (मप्र)। पुलिस ने एक दवा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 210 शीशी नशीली सिरप की बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक थनहवा टोला थाना कोतवाली का मूल निवासी है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तथा ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया।
जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सोनाखांड बायपास मोड़ पर सफेद रंग की बोरी में भारी मात्रा में अवैध नशीली सिरप लिए हुए खड़ा है। इस पर थाना प्रभारी कोतवाली ने उप निरीक्षक केदार परोहा के नेतृत्व में टीम का गठन कर मौके पर भेजा। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक युवक सफेद रंग की बोरी में कुछ सामान लिए खड़ा था। तलाशी लेने पर उसकी बोरी में कोडीन फॉस्फेट युक्त ऑनरेक्स कंपनी की अवैध नशीली कफ सिरप प्राप्त हुई जिसकी गिनती करने पर 100 एमएल की शीशी में 210 शीशी पाई गई। इस दवा की खरीद-बिक्री संबंधित कागजात आरोपी युवक के पास नहीं मिले। इस पर उसके कब्जे से माल जब्त कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।