बिलासपुर। पुलिस ने मिनी बस्ती व लालखदान में नशीली दवाओं के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक नशीली दवाएं बेचने के लिए बाइक पर जरहाभाठा मिनी बस्ती में घूम रहे हैं। पुलिस ने टीम बनाकर यहां से बेलगहना डिपरापारा निवासी यासीन एवं जानीसार खान निवासी राजकिशोर नगर सरकंडा को बाइक में 300 एविल, 150 ल्यूपेजेसिक व नकद 2000 रुपए के साथ पकड़ लिया। बता दें कि यासीन खान 2005 में भी ब्राउन शुगर बेचते गिरफ्तार हुआ था। दूसरी कार्रवाई तोरवा क्षेत्र में हुई। पुलिस ने लालखदान में महिला सुनीता निषाद पति अभय राज के कब्जे से 66 रेक्सो एंपुल, 50 एविल,76 नाइट्रा,50 सीरिंज जब्त किया।