यमुनानगर: हाल ही में हरियाणा पुलिस ने उत्तर प्रदेश से हरियाणा में प्रतिबंधित दवाइयां बेचने के आरोप में एक केमिस्ट को गिरफ्तार किया। आरोपी राकेश कुमार अम्बाला के मगरपुर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मेडिकल स्टोर चलाता है। इससे पहले इस मामले में पकड़ा गया अम्बाला जिले के बराड़ा के हरिनगर काॅलोनी निवासी अमित कुमार उसे ही प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई करता था।
अमित कुमार की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद ही राकेश कुमार की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस इंचार्ज ने इस संबंध में जानकारी दी कि इसी महीने 19 जनवरी को अपराध शाखा-2 की टीम ने 10 हजार कैप्सूल, 75 हजार गोलियां, 300 सिरप और 100 इंजेक्शन के साथ अमित कुमार नाम के शख्स को एंडेवर गाड़ी में पकड़ा था।
आराेपी अमित कुमार अपनी कार में उत्तर प्रदेश से कलानौर बार्डर के रास्ते प्रतिबंधित दवाइयां लेकर आ रहा था। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि आरोपी अमित कुमार प्राॅपर्टी डीलर का काम करता है। वह कितनी बार उत्तर प्रदेश से प्रतिबंधित दवाइयां लेकर हरियाणा आ चुका है। आरोपी लग्जरी कार में इसलिए चलता था कि किसी को कोई शक न हो। डिलीवरी के लिए भी वह फोन के माध्यम से संपर्क करता था। फोन पर ही उसे जगह बताई जाती थी। जहां से वह प्रतिबंधित दवाइयां उठाता था। अब उससे पूछताछ के बाद राकेश को गिरफ्तार किया गया है। उससे पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नशा तस्कर अपनी कार में नशे की भारी खेप को लेकर कलानौर के रास्ते उत्तर प्रदेश से हरियाणा में सप्लाई के लिए आएगा। इस सूचना पर टीम का गठन किया गया। टीम ने कलानौर बॉर्डर पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान एक कार को जांच के लिए रोका गया तो उसमें से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ पाए गए थे।
आरोपी राकेश कुमार को रिमांड पर लिया गया है। इस मामले की पूरी जांच की जाएगी इसके पश्चात आरोपी पर आगे की कार्रवाही की जाएगी।