चंडीगढ़। क्राइम ब्रांच ने बुडै़ल स्थित एक मेडिकल स्टोर के मालिक को 1000 नशीली दवाइयां और 50 बोतल कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहाली निवासी 47 वर्षीय अमृतपाल के रूप में हुई है। सेक्टर-34 थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। जानकारी अनुसार इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह सेखों की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार पुलिस टीम के साथ सेक्टर-34 थाना के एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे। रात करीब 9.30 बजे वहां से दिल्ली नंबर की एक कार गुजर रही थी। टीम को देखते ही कार वापस मुडऩे लगी, तभी टीम ने कार को रुकवा लिया और चालक से पूछताछ शुरू कर दी। कार की तलाशी के दौरान एक थैले से 1000 नशीली दवाइयां और 50 बोतल कफ सिरप बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान चालक नशीली दवाइयों से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद टीम आरोपी को सेक्टर-34 थाने ले गई और मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि उक्त आरोपी बुडै़ल में सिंह मेडिकोज के नाम से स्टोर चलाता है। आरोपी पिछले काफी समय से ज्यादा दामों पर नशीली दवाइयां बेचता था।