हरिद्वार के कोतवाली लक्सर क्षेत्र में नशीली दवाई और नशीले इंजेक्शन बेचने के आरोप में एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने ड्रग विभाग के मिलकर छापेमारी को अंजाम दिया। मेडिकल स्टोर चेकिंग के दौरान मेडिकल स्टोर के संचालक सालउद्दीन पुत्र मोहसीन निवासी सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया है।

छापेमारी के दौरान इतनी मात्रा में बरामद हुई नशीली दवाई

पुलिस और ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर से 71 ट्रामाडोल इंजेक्शन, 830 एल्प्राजोलम टेबलेट, 37 परविओ नशे के कैप्सूल बरामद किए हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही साथ कोतवाली लक्सर थाना क्षेत्र के कस्बा लक्सर, खंडजा सहित अन्य स्थानों पर मेडिकल स्टोर पर की गई छापेमारी के दौरान अनियमितता पाए जाने पर खंडजा और बहादुरपुर में दो मेडिकल स्टोर्स को सील कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के 57 ब्लड बैंकों को नोटिस जारी

अन्य मेडिकल स्टोर्स के संचालक को नकली दवाएं और एक्सपायरी दवाएं रखने और बेचने के संबंध में चेतावनी दी गई है।