हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गांव में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नशीली दवाइयां जब्त की है।
छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक बगैर डॉक्टरी सलाह के नशीली गोलियां बेचते पकड़ा गया है।
आरोपी स्टोर संचालक हरमीत सिंह के कब्जे से 1610 गोलियां 110 कैप्सूल बरामद हुए हैं। छापेमारी के दौरान वह कोई भी कागजात नहीं दिखा सका।
संचालक के खिलाफ ड्रग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।
नारकोटिक्स की टीम के कुरुक्षेत्र प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि अंबाला ब्यूरो को सूचना मिली थी कि गांव लवली में बस अड्डे के पास एक मेडिकल संचालक हरमीत सिंह के बगैर नशीली दवाएं कैप्सूल बेच रहा है। सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।