फतेहपुर (उप्र)। फतेहपुर शहर में एक कैमिस्ट को नशीली दवाइयां बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उक्त मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार जयरामनगर-जोनिहां रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर में काफी दिनों से नशीली दवाएं व इंजेक्शन बेचे जा रहे थे। इसकी सूचना पर औषधि निरीक्षक विनय कृष्ण व एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर में छापा मारकर संचालक ओमप्रकाश पुत्र रामप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में मेडिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में नशीली दवा व इंजेक्शन आदि मिले। राधानगर चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टोर से नशीली दवाओं के डिब्बे व नशीला इंजेक्शन लगाने वाली दवा बरामद की गई है। आरोपी संचालक ओमप्रकाश पर आईपीसी व एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।