जमशेदपुर। मानगो डिमना रोड के दशमेश इंटरप्राइजेज दवा दुकान में सोमवार को बड़ी मात्रा में नशीली दवा बरामद की गई। रविवार को साकची से एक युवक को नशीली दवाओं के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में बताया था कि वह साकची स्थित प्रांजल फार्मा, डिमना रोड स्थित दशमेश इंटरप्राइजेज से नशीली दवा खरीदता है। इसके बाद औषधि विभाग की तरफ से एक टीम गठित की गई। साकची से नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार युवक ने कई दुकानों का नाम बताया है। इसके बाद औषधि विभाग की टीम सक्रिय हो गई है।
औषधि विभाग की टीम दुकानदारों की सूची बनाकर जानकारी ले रही है। जल्द ही और भी कई दुकानों में छापेमारी होने की संभावना है। टीम में तीनों ड्रग इंस्पेक्टर राजीव एक्का, कुंज बिहारी व जया कुमारी शामिल थी। सोमवार को डिमना रोड स्थित दशमेश इंटरप्राइजेज दवा दुकान में जब ड्रग विभाग की टीम पहुंची तो वह भी चौंक गई। टीम ने दुकान के साथ-साथ उसके घर से भी नशीली दवाएं बरामद की। लगभग साढ़े पांच हजार टैबलेट थे। उसका वजन ढाई किलो और कीमत लगभग चार लाख रुपये है।
ड्रग विभाग की टीम ने जब दुकान के संचालक पविदर सिंह से दवा से संबंधित कागजात दिखाने को कहा था वे नहीं दिखा पाया। इसके बाद उसके खिलाफ उलीडीह थाने में मामला दर्ज कराया गया है। उसे पुलिस गिरफ्तार कर ली है। इस मामले में दस साल सजा का प्रविधान है। ड्रग विभाग की टीम ने जांच में यह भी पाया कि साढ़े पांच हजार दवाओं को अलग-अलग जगहों पर रखा गया था। साथ ही दवाओं के पत्ती को काटकर अलग-अलग कर दिया गया था। एक टैबलेट की कीमत लगभग पांच रुपये पड़ता है लेकिन दुकानदार 40 से 50 रुपये में एक टैबलेट बेचता था। यह नशीली दवा प्रतिबंधित है। इससे पूर्व रविवार को साकची स्थित प्रांजल फार्मा में छापेमारी कर नशीली दवाएं बरामद की गई थी।