सहारनपुर। पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं एवं इंजेक्शन की तस्करी के आरोप में माहीपुरा से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में दवाइयां बरामद की गई हैं। पता चला कि आरोपी इन नशीली दवाइयों को पंजाब ले जा रहे थे। जानकारी अनुसार जनकपुरी पुलिस को मोहल्ला माहीपुरा से नशीली प्रतिबंधित दवाइयां एवं इंजेक्शन खरीदकर तस्करी करके पंजाब ले जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को दबोच लिया, जबकि तीसरा आरोपी फरार हो गया। आरोपियों के पास से नशीले इंजेक्शन और प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पंजाब के खटियाला बैंट गांव निवासी हरी राम तथा रमन कुमार और फरार हुए साथी का नाम सहारनपुर निवासी शाकिर बताया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका फरार साथी ही नशीली दवा की तस्करी का काम करता है।