राजपुर (छत्तीसगढ़)। झारखंड के गढ़वा से अंबिकापुर का चक्कर लगाने वाली बस के कंडक्टर और क्लीनर को नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान अलग-अलग दो बैग में क्रमश: 153 और 127 नग नशीली कफ सिरप बरामद हुई। पुलिस ने कंडक्टर व क्लीनर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है ।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झारखंड के गढ़वा से अंबिकापुर आने-जाने वाली कुछ बसों में नशीली दवाइयों की तस्करी की जाती है। जानकारी के आधार पर बलरामपुर जिले की बरियो पुलिस ने जाल बिछाया। पता चला कि गढ़वा से अंबिकापुर जाने वाली गुप्ता बस के कंडक्टर झारखण्ड निवासी अरविंद दुबे व क्लीनर ग्राम नीलकंठपुर निवासी अनूप मिंज द्वारा बैग में भरकर नशे के रूप में उपयोग की जाने वाली कफ सिरप अंबिकापुर ले जाई जाती है। इस पर पुलिस ने चौकी के पास बस को रुकवा कर जांच की। जब बस की डिग्गी को खोला तो उसमें रखे दो बैग में नशीली कफ सिरप मिली। जब कंडक्टर व क्लीनर से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार कर लिया कि वे ही गढ़वा से कम कीमत पर नशे के रूप में उपयोग की जाने वाली कफ सिरप खरीद कर अंबिकापुर में ऊंचे दाम में बिक्री के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों बैग को जब्त कर कंडक्टर व क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया। कंडक्टर अरविंद दुबे के बैग में 153 तथा क्लीनर अनूप मिंज के बैग से 127 नाग कफ सिरप भरा हुआ था। एक कप सिरप में 100 एमएल दवा थी। प्रत्येक सिरप की बोतल में 115 रुपये दर लिखी थी। बरामद दवाओं की कुल कीमत 32000 रुपये से अधिक की बताई जा रही है।