आगरा। प्रेग्नेंसी एबार्ट किट और नशीली दवाइयों की तस्करी के मामले में कमला नगर थाने में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 14 आरोपित फरार हैं। पुलिस और औषधि विभाग इनकी तलाश में लगी है। अभी तक कुल पांच करोड़ रुपये की दवाएं बरामद की जा चुकी हैं। पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी है। अभी मामले में और ज्यादा बरामदगी की आशंका है।
बतादें कि ड्रग विभाग को मुखबिर ने अमन गुप्ता की कार का नंबर दिया था। लिहाजा संयुक्त टीम ने सबसे पहले कार को तलाश किया। यह गोदाम के आसपास ही मिल गई। काले रंग की हुंडई कार यूपी80एफओ-2503 में बैठे सवार से पूछताछ की गई। उसने अपना नाम अमन गुप्ता पुत्र चंद्रकांत गुप्ता उर्फ पंकज गुप्ता, ए-5 तेजनगर बताया। टीम उसे लेकर घर गई जहां काफी मात्रा में दवाइयां मिलीं। इसके बाद गोदाम पर छापा मारा गया। गौरतलब है कि औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी अजय कुमार जैन को बल्केश्वर निवासी पंकज गुप्ता के बारे में सूचना मिली थी।
इसके मुताबिक पंकज गुप्ता अंतर्राज्यीय गैंग बनाकर भ्रूण हत्या/गर्भपात और नशे में प्रयोग होने वाली दवाओं का अवैध व्यापार कर रहा है। सहायक आयुक्त मुख्यालय दिनेश तिवारी के निर्देशन में औषधि निरीक्षक नरेश मोहन को लगाया गया। डीएम को जानकारी दी गई, उन्होंने एसएसपी को निर्देश दिए। डिप्टी एसपी अभिषेक अग्रवाल को कार्रवाई के लिए कहा गया। 19 को पुलिस टीम थाना कमलानगर पर इकट्ठा हुई। थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा, चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह, बल्केश्वर प्रभारी योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजीव पाराशर फोर्स के साथ बल्केश्वर पहुंचे।
हालांकि पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने बल्केश्वर स्थित एक गोदाम में छापा मारा था। यहां से करीब 3.5 करोड़ रुपये की दवाएं बरामद की गई थीं। पुलिस ने यहां से दो लोगों को हिरासत में लिया था। इन लोगों की सूचना पर रविवार को भी कार्रवाई की गई। छापेमारी और दबिश के बाद सात लोग हिरासत में लिए गए। इनसे करीब 1.5 करोड़ रुपए की दवाएं बरामद की गईं। टीम ने कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया। औषधि विभाग की ओर से कमला नगर थाने में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
थाना पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है। इनमें अमन गुप्ता पुत्र चंद्रकांत गुप्ता उर्फ पंकज गुप्ता निवासी ए-5 तेजनगर कमलानगर, सूर्यकांत गुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता, 30 तेजनगर कमलानगर और गोदाम का मालिक किशन अग्रवाल पुत्र स्व. चंद्रभान, लोहिया नगर बल्केश्वर शामिल हैं। इन्हें जेल भेजा जा रहा है। जबकि हिरासत में लिए गए छह अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। हुई छापेमारी में बरामद माल की गिनती हो रही है। इसकी रिपोर्ट बाद में जारी की जाएगी।