देवबंद (सहारनपुर)। फ्लाइंग स्क्वाड ने चेकिंग के दौरान एक कार से कफ सीरप से भरा बैग बरामद किया है। बरामद दवा की बोतलें भारत से सऊदी अरब सप्लाई की जानी थी। टीम ने दो लोगों को भी हिरासत में लिया है।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट विष्णु दत्त धीमान के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वाड भायला रोड पर रेलवे फाटक के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक कार वहां आकर रुकी। जांच के दौरान गाड़ी में पुलिस को एक बैग दिखाई दिया। इसके बारे में कार में मौजूद लोगों से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। शक होने पर पुलिस ने बैग को कब्जे में ले लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को बैग के अंदर से खांसी के सीरप की 113 बोतलें बरामद हुईं। सभी बोतलों को बैग की सात परतों के अंदर छिपाकर रखा गया था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि उक्त दवा की बोतलें विदेशों में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थीं। कार सवार लोगों के पास उनसे संबंधित कोई दस्तावेज भी नहीं मिले। इसके चलते पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपी मोहल्ला पठानपुरा और रहमतनगर निवासी हैं। गौरतलब है कि फ्लाइंड स्क्वाड ने नशीली दवा की जिन बोतलों को बरामद किया है, उनका इस्तेमाल सऊदी अरब में रहने वाले भारतीय करते हैं। खांसी का सीरप होने के चलते उन पर कोई शक नहीं करता। इसके चलते वह आसानी से नशे का शौक पूरा कर रहे हैं। उक्त दवा सप्लाई करने वालों को इसमें मोटा मुनाफा भी होता है।