रांची : पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है . महिला के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां भी बरामद की गई हैं.

शनिवार को पुलिस ने सुजाता सेन नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. वह घूम-घूम कर नशीली दवा का कारोबार करती थी.

आरोपी महिला से पास से सौ बोतल कफ सीरप, 25 पत्ता टैबलेट बरामद किया है. दावा किया जा रहा है कि नशे की तस्करी में महिलाओं का हाथ बढ़ता जा रहा है. तीन महीने क भीतर नशे के कारोबार में आधा दर्जन महिलाओं कि गिरफ्तारी हुई है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि लोअर बाजार इलाके में सुजाता सेन स्कूटी से नशीली दवाइयां बेच रही है, जिसके बाद महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग उसे पकड़ लिया गया.