पटना। पुलिस ने आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 40 के पास एक कार से 2020 बोतल कफ सिरप और काफी मात्रा में नशीली दवाइयां जब्त की। बरामद दवाओं की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई गई है। थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता ने बताया कि सुबह वाहन चेकिंग के दौरान गुजर रही हुंडई कार को रुकने के लिए हाथ दिया तो चालक कार लेकर भागने लगा। पुलिस ने कार का पीछा कर रोका। कार की तलाशी के दौरान नशीली दवाएं बरामद हुईं। पुलिस ने कार चालक मो. खालिद को हिरासत में लेकर पूछताछ की। चालक ने दवा के कागजात नहीं उपलब्ध कराया। कार चालक ने पुलिस को बताया कि पटना से दवाओं की खरीदारी कर अररिया स्थित दुकान में बेचने जा रहा था। कार से पुलिस ने दो हजार 20 बोतल कफ सिरप व नशा में उपयोग किए जाने वाले दर्जनों टेबलेट के अलावा कुछ मरहम हैं। पुलिस के अनुसार प्रतिबंधित कफ सिरप व टेबलेट का क्रय-विक्रय, परिवहन व संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं किया जाना संज्ञेय अपराध है। ड्रग विभाग के अधिकारियों से जब्त दवाओं की जांच-पड़ताल कराई जाएगी। चालक ने पुलिस को दवाओं की डिलीवरी तथा आपूर्ति के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। कफ सिरप की कीमत प्रति बोतल 120 रुपये है। पुलिस गिरफ्तार लोगों के बयान पर अन्य कारोबारियों की खोज में छापेमारी कर रही है।