जयपुर। नशीली दवा के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ करने में पुलिस को सफलता मिली है। मौके से 40 लाख रुपये कीमत की दस हजार दवाइयां जब्त कर ली गई हैं। इस कार्रवाई को जयपुर के टोंक फाटक इलाके मेें अंजाम देते हुए डीआरआई ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

यह है मामला

डीआरआई अधिकारियों के अनुसार राजस्व सूचना निदेशालय (डीआरआई) ने गुप्त सूचना के आधार पर टोंक फाटक के पास आवासीय परिसर में दबिश दी। डीआरआई की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। जांच में काफी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की गई हैं। मौके से 40 लाख रुपये कीमत की करीब 10 हजार नशीली दवाइयां जब्त की गई। टीम ने मौके से दो आरोपियों अरबाज खान और प्रभुराम को भी गिरफ्तार किया है। बताया गया कि नशीली गोलियों की कीमत करीब 40 लाख रुपये है।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और दोनों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। फिलहाल डीआरआई टीम मामले की जांच में जुटी है।