धरान। नशीली दवाओं का का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि प्रशासन भी लगातार नशीली दवा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही भी कर रही है। अब इसी कड़ी में एक बार फिर से नशीली दवा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि नेपाल के धरान तीनकूने पुलिस ने नशीली दवा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक धरान वार्ड 16 का रहने वाले कुमार तमांग है। धरान पुलिस के अनुसार उसके पास से स्पास्पाइन 1500 पीस, ट्रोमेल 1500 पीस बरामद हुआ है। इलाका प्रहरी कार्यालय धरान में रख आगे की कार्रवाई की जा रही है।