बक्सर : नशे की तस्करी में युवक किस कदर लिप्त है इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि गाजीपुर के दो युवक नशीली दवा के साथ बक्सर में गिरफ्तार किए गए हैं.

नगर थाने की पुलिस ने शहर के सिविल लाइन मुहल्ले से उन्हें गिरफ्तार किया.

मंगलवार को एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा आरोपियों के पास से 13 कार्टून दवा बरामद हुई हैं. प्रत्येक बोतल में 450 एमएल नशीला पदार्थ है.

एसपी नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार प्रियांशु गुप्ता व अनीश वर्मा दोनों गाजीपुर के निवासी हैं. यह सिविल लाइन में किराए कर घर लेकर रहते थे.

प्रियांशु नाम का युवक खुद को दवा कंपनी का एमआर बता रहा है. उसके यहां जो बोतले मिली. उन सभी पर होमियोपैथ दवा स्टीकर लगा था.

बता दें कि इस दवा में 91 प्रतिशत अलकोहल की मात्रा होती है. उसपर बिहार में प्रतिबंध है.