वाराणसी : वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कैन्ट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 4 से फेंसेडील नशीला दवा सप्लाई (cough Syrup smuggling) करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दवा तस्करी के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी अनुसार ये सभी आरोपी फैंसेडिल कफ सिरप को मालदा लेकर जा रहे थे। वहां इस दवा को वो 700-800 रुपया में बेचते थे। गिरोह के सदस्यों के पास से करीब 3,355 बोतल बरामद किया गया.

पकड़े गए फैसेडिल कि कीमत 7 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। ड्रग्स अधिकारी नागेश के बताया कि वाराणसी जंक्शन के प्लेटफार्म नं 4 पर लगभग 15-16 व्यक्ति बैग मे नशीला दवा फैंसेडिल लेकर जा रहे थे । जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस ने सक्रिय होते हुए 16 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया।

सभी से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो, उनके बैग से 3,355 बोतल फैंसेडिल नशीला कफ सिरप बरामद हुआ है. अभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।