हनुमानगढ़। नशीली दवा के खिलाफ डिकॉय ऑपरेशन में पुलिस की भागीदारी के विरोध में केमिस्ट एसोसिएशन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि हाल ही में डीआईजी बीकानेर रेंज की ओर से मेडिकल नशे की रोकथाम के लिए जिस तरह के निर्देश दिए गए हैं, उस तरह की व्यवस्था पहले भी की गई थी। जिसका दुरुपयोग होने के कई मामले सामने आए थे। जिलाध्यक्ष राजेश बंसल ने बताया कि गत दो वर्ष का पुलिस रिकॉर्ड देखने से स्पष्ट है कि जिलेभर में मेडिकल नशा बेचने के मामलों में एक या दो मेडिकल स्टोर ही संलिप्त होना पाए गए, जिनके लाइसेंस ड्रग विभाग की ओर से निरस्त किए गए। संरक्षक खजानचंद सिंधी ने बताया कि दवा व्यवसाय पर दो विभागों को थोपना किसी भी सूरत में सही नहीं है और डीआईजी पुलिस के निर्देशों से दवा विक्रेताओं में आक्रोश है। सचिव महेंद्र कासनिया ने बताया कि कोई बोगस ग्राहक अपने लालच के लिए किसी मेडिकल स्टोर पर आकर डाईक्लो-प्लस मांगे और दूसरी तरफ अपने हाथ में एनडीपीएस की दवा दिखलाकर दर्शाए कि वह दवा उसने इसी मेडिकल स्टोर से ली है, तो पुलिस कार्रवाई इन निर्देशों का दुरुपयोग साबित होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि डीआईजी ने आदेश को वापस नहीं लिया, तो केमिस्ट आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों मेंं कोषाध्यक्ष हरपाल राय गर्ग, दीपक जुलाहा, मदन बेनीवाल, पवन सिंगला, हर्ष गर्ग आदि शामिल रहे।