अररिया। ताराबाड़ी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बेचे जा रहे प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ तीन कारोबारी को ताराबाड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धंधेबाजों में थाना क्षेत्र के झमटा वार्ड तीन के निवासी सद्दाम व झमटा वार्ड चार निवासी मो. सादिक के आलावा जोकीहाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी सोहराब शामिल है। थानाध्यक्ष महबूब आलम ने बताया कि क्षेत्र में नशीली दवा के रूप में उपयोग किए जाने वाले कोडिनयुक्त प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बेचे जाने की गुप्त सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर बिना नंबर के अपाची गाड़ी की डिक्की में प्रतिबंधित नशीली दवा लेकर होम डिलीवरी देने जा रहा था। मुमताज चौक पर एक चाय दुकान पर पहुंचकर छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही दो कारोबारी अपने अपाची बाइक पर सवार होकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया तथा डिक्की से एक सौ एमएल के 11 पीस प्रतिबंधित एस्कफ सिरप बरामद किया गया जबकि सद्दाम व सोहराब के पैकेट दो-दो पीस नशीली दवा बरामद की गई। पूछताछ में झमटा के सादिक से माल खरीदने की बात कही। त्वरित कार्यवाई करते पुलिस ने झमटा से पांच पीस कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ मो. सादिक को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों कारोबारी को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेजा दिया गया।