कैथल : हरियाणा के कैथल में नशीली दवा का धंधा करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 860 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं।
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर टी प्वॉइंट पर नाकाबंदी की गई। जिसके कुछ देर बाद नशीली दवा बेचने वाला गुरनाम आता दिखा।
तलाशी में आरोपी के कब्जे में एक पॉलीथिन से 86 पत्तों में अल्प्राजोलाम के 860 टैबलेट बरामद किए गए।
ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने इन गोलियों प्रतिबंधित बताया। पुलिस ने आरोपी को काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।