काशीपुर। पुलिस ने इंजेक्शन के रूप में किशोरों-युवाओं को नशा बेच रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों का नारको एक्ट में चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कटोरा ताल पुलिस चौकी के एसआई मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि रात को गश्त के दौरान महेशपुरा मजार के पास दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। वे पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से थैले में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से प्रतिबंधित डाईजालेब 15, ब्रोफिन नाॢफन 25, तथा फिनरमाइन के 45 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद किए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम जावेद अली पुत्र अकबर अली निवासी मदर कॉलोनी तथा रवि पाल पुत्र राजकुमार निवासी महेशपुरा बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवा दिया है।