ऊधमसिंह नगर। पुलिस ने नशे का धंधा करने वालेे दंपति को नशीले इंजेक्शन समेत गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि इससे पहले भी पुलिस दोनों आरोपियों को नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने रामपुर बार्डर पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दंपति को रोका। शक होने पर पुलिस ने महिला के बैग की तलाशी ली तो उसमें नशे के 575 प्रतिबंधित इंजेक्शन मिले। साथ ही 5.2 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नवाब अली और तरन्नुम पत्नी नवाब अली निवासी रेशमबाड़ी बताया। वे रामपुर और बरेली से इंजेक्शन और स्मैक खरीदकर लाते और शहर में ग्राहकों को सप्लाई करते थे। एसएसआई कमलेश भट्ट ने बताया कि पकड़े गए दंपति बीते मार्च में बाजपुर में हुई चोरी, डकैतियों में भी लिप्त थे। पुलिस ने तरन्नुम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि पति नवाब फरार चल रहा था। तरन्नुम बीते नौ अगस्त को ही जमानत पर रिहा हुई थी। नवाब लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहा था। बताया कि पकड़ी गई स्मैक का बाजार मूल्य करीब एक लाख रुपये है। बरामद नशे की खेप को सील कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।