काठगढ़ (पंजाब)। पुलिस ने बलाचौर-रोपड़ नेशनल हाइवे पर स्थित काठगढ़ मोड़ बस अड्डे पर एक युवक को 64 टीकों के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसका साथी युवक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। एएसआई पवनिदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त करने के बाद नाकाबंदी की थी। इसी दौरान सुबह दो युवक काठगढ़ मोड़ बस अड्डे पर पुलिस को नजर आए। उनसे पूछताछ में एक ने अपना नाम लखविदर सिंह लक्की निवासी मैहदपुर उलदनी बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 28 नशीले टीके बरामद हुए। दूसरा साथी घबराकर लिफाफा फेंककर मौके से फरार हो गया। जब उसने लिफाफा फेंका तो वहां पर टीके बिखर गए। पुलिस ने इनकी जांच की तो कुल 36 टीके बरामद हुए। पुलिस ने 64 टीके व आरोपी लखविदर सिंह लक्की को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, फरार दूसरे आरोपी दरबारा सिंह की भी तलाश शुरू कर दी है।