पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में ड्रग विभाग को कई दवा दुकानों में नशीले पदार्थों की बिक्री की सूचना मिल रही है. ऐसे में अमौर, कसबा, जलालगढ़, रौटा टीम बनाकर दवा दुकानों में जांच की जाएगी.

सभी औषधि निरीक्षक को निर्देश दिया गया है कि वह औषधि दुकानदारों को बताएं कि किसी भी मेडिकल स्टोर में नशीली दवा से संबंधित कारोबार या नशीली इंजेक्शन आदि की अवैध बिक्री न की जाए.

बैठक में बताया गया कि जिले में कहीं भी अफीम और गांजा जैसे मादक पदार्थों की खेती नहीं होती. पिछले एक साल में जोगबनी से तीन लोगों को बीस ग्राम ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया.

मादक पदार्थ की बिक्री की सूचना पर दवा दुकानों की जांच एवं छापेमारी की जाएगी. यदि कोई ऐसा करता पाया जाएगा को उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.