अररिया : बिहार के अररिया में पुलिस ने एक दवा दुकान पर नशीली दवाओं की बिक्री की जानकारी पर छापेमारी की. छापेमारी कर पुलिस ने कफ सिरप का बोतल जब्त की है. इस मामले में एक ग्राहक सहित दो कर्मी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक दुकान में नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है. जानकारी के बाद पुलिस ने दुकान पर छापा मारा. पुलिस ने कहा कि ड्रग विभाग के अधिकारी भी पहुंच रहे हैं. संबंधित दवा दुकान को सील किया जा रहा है.

जब पुलिस दुकान पर पहुंची तो, वह एक ग्राहक व नशेड़ी दवा खरीद रहा था. ग्राहक पुलिस को देख भागने लगा. पुलिस ने नशेड़ी को दौड़ा को पकड़ लिया. ग्राहक ने अपना नाम रामचंद्र यादव बताया.

दवा दुकान में छापेमारी करीब 40 बोतल कोरेक्स जब्त किया गया है. एक ग्राहक सहित दो कर्मी को गिरफ्तार किया गया है तथा दुकान में ताला मार दिया गया है.

बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के बाद इलाके में इस बात की भी चर्चा है कि कई ऐसी दुकान औऱ भी इलाके में संचालित है. जहां धड़ल्ले से कफ सिरप सहित नशीली दवा बेची जा रही है.