मध्य प्रदेश : इंदौर में नशीली दवा की अवैध बिक्री पर दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2160 नशीली दवाएं बरामद की है।

राज्य में लगातार ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। उसी क्रम में पुलिस को सफलता मिली है। जब्त की गई दवाएं बिना डॉक्टर के लिखे बाजार में नहीं मिल सकती। पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति नशीली दवाओं की बिक्री करने के लिए बाजार में घुम रहा है।

सूचना के आधार पर जब पुलिस पहुंची तो आरोपी भागने लगा। घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 2160 प्रतिबंधित नशीली दवा ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट मिली।