रेवाड़ी। नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने व गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला डॉक्टर को दिल्ली के पीरागढ़ी से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला डॉक्टर दिल्ली की रहने वाली है। इस मामले में दुष्कर्म करने के आरोपी व गर्भपात में उसका सहयोग करने वाली आरोपी की पत्नी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी महिला डाक्टर को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि एक व्यक्ति ने रामगढ़ निवासी अशोक पर उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने तथा बाद में गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में नाबालिग के पिता ने बताया कि वह किराये के मकान में रहता है और शादी समारोह में बर्तन साफ कर अपने बच्चों का पालन पोषण करता है। करीब तीन माह पहले उसकी नाबालिग बेटी दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। इसी दौरान आरोपी उसकी बेटी को डरा- धमका कर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। वारदात के बाद आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। डर के मारे नाबालिग चुप रही। दो माह बाद नाबालिग के पेट में दर्द हुआ तो उन्होंने एक नर्स से जांच कराई। पता चला कि नाबालिग गर्भ से है। उसके बाद आरोपी व उसकी पत्नी नाबालिग को लेकर दिल्ली स्थित आरोपी महिला डॉक्टर के अस्पताल में गए जहां डाक्टर ने नाबालिग का गर्भपात करा दिया। पुलिस ने आरोपी महिला डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।