मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो , मुंबई ने पुणे जिले के लोनावाला पोस्ट ऑफिस में ड्रग्स से भरे पार्सल को जब्त किया और दो लोगों को काबू किया। दरअसल संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद भाराम्बे ने कहा कि कुछ समय बाद, संदिग्ध पैडलर अन्य पैडलर्स या ग्राहकों को ड्रग्स बेचने के लिए पहुंचा। टीम के सदस्यों ने पैडलर को 1.20 किलोग्राम ड्रग्स के पैकेट के साथ रंगे हाथों दबोच लिया, जिसमें ‘हेरोइन’ मिली. इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 2.40 करोड़ आंकी जा रही है। गौरतलब है कि एक अधिकारी ने यहां रविवार को इसकी जानकारी दी. पार्सल को दो दिन पहले कनाडा से भेजा गया था। जब एनसीबी ने इसे खोला तो इसमें से 1.03 किलोग्राम मारिजुआना बरामद हुआ और 74 ग्राम इसी मादक पदार्थ को नवी मुंबई के नेरूल में एक इमारत से बरामद किया गया। जांच के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 50-55 लाख रुपये है। अधिकारी ने कहा कि इसे मुंबई और अहमदाबाद में बेचा जाना था। दरअसल एनसीबी ने इस सिलसिले में अहमदाबाद के श्रीमय परेश शाह और नवी मुंबई से ओंकार जयप्रकाश तुपे को गिरफ्तार किया। आगे की जांच जारी है. बता दें कि इससे पहले मायानगरी मुंबई के धारावी में पुलिस ने एक ड्रग पैडलर से लगभग 1.20 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिसकी कीमत 2.40 करोड़ रुपये आंकी गई। यहां घाटकोपर पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल को ड्रग डिलीवरी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद, एएनसी की एक टीम ने धारावी में 60 फीट वाली सड़क पर पैडलर को काबू करने के लिए जाल बिछाया और छिपकर उसका इंतजार करने लगी।