चंडीगढ़ : पटौदी रोड स्थित निजी क्लीनिक (नोबेल क्लीनिक) पर शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी छापेमारी करने पहुंचे.

सीएम विडो में लगी शिकायत पर संज्ञान लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान क्लीनिक में कई खामियां मिलीं.

नोडल अधिकारी डॉ. पंकज वत्स ने बताया कि क्लीनिक खोलने संबंधित मामले में संचालक कोई संतोषजनक दस्तावेज व जवाब नहीं दे पाया.

क्लीनिक में मौके पर मिली दवाओं व उपकरणों को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही क्लीनिक संचालक को कड़ी चेतावनी देकर क्लीनिक बंद करा दिया गया है.

वहीं शिकायतकर्ता मोहम्मद हारिश का दावा किया है कि क्लीनिक संचालक के पास कोई वैध डिग्री नहीं है. इसको लेकर उन्होंने सीएम विडो में शिकायत कर विभागीय अधिकारियों से जांच करने की मांग की थी.