किशनगंज। कस्बे के समीप रानीबड़ौद में चल रहे निजी क्लीनिक पर चिकित्सा विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बेची जा रही दवा, इंजेक्शन जब्त कर निजी क्लीनिक संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले रानीबड़ौद स्थित निजी क्लीनिक के झोलाछाप डॉक्टर ने बंटी गुर्जर का इलाज किया था, जिसकी कोटा में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। शिकायत के बाद ड्रग इंस्पेक्टर नरेंद्र राठौर, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. अभिषेक बंदावला ने पुलिस टीम के साथ क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की। छापामारी के दौरान क्लीनिक पर दवा बेचने के साथ ही मरीजों को इंजेक्शन भी लगाए जा रहे थे। टीम ने यहां से दवा, इंजेक्शन जब्त करने के बाद क्लीनिक संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। अचानक हुई कार्रवाई के बाद आसपास के निजी क्लीनिक संचालकों में भी हडक़ंप मच गया। चिकित्सा विभाग की ओर से मामला दर्ज करने के बाद विभागीय कार्रवाई को लेकर जांच की जा रही है।