मुंबई। वैज्ञानिकों ने निपाह वायरस से बचने की दवा बनाने का दावा किया है। बता दें कि बीते साल इन्हीं दिनों खतरनाक निपाह वायरस फैल गया था। इससे लोगों में काफी दहशत हो गई थी। केरल के कोझिकोड में इस वायरस से कई लोगों के मरने की खबरें भी आई। अब वैज्ञानिकों ने इसके इंफेक्शन से बचने के लिए दवा खोज ली है। हालांकि इस दवा का प्रयोग बंदरों पर किया गया है। इस खतरनाक बीमारी की अब तक कोई वैक्सीन और इलाज नहीं है। बंदरों पर टेस्ट की गई यह ऐंटीवायरल ड्रग है और इसका टेस्ट इबोला पर भी किया जा रहा है। इस नए ट्रायल में 8 बंदरों को निपाह वायरस की खतरनाक डोज दी गई। इनमें से आधों को नसों के जरिए दवा दी गई। जिन 4 बंदरों को यह दवा दी गई थी वे बच गए, अन्य 4 की मौत 8 दिन के अंदर हो गई।