मध्यप्रदेश के बालाघाट में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने धुर्वे नर्सिंग होम संचालक डॉ. पुष्पा धुर्वे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है । वहीं नर्सिंग होम का पंजीयन एवं लायसेंस निरस्त कर नर्सिंग होम को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश जारी किया।

डॉ पुष्पा धुर्वे को सात दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्यवाही कर नर्सिंग होम का पंजीयन एवं लायसेंस निरस्त कर दिया जायेगा।

बता दें कि नर्सिंग होम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में कहा गया है कि धुर्वे नर्सिंग होम को 10 बिस्तरों के नर्सिंग होम संचालन की अनुमति है, लेकिन वहां पर 25 बिस्तरों के नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है।

नर्सिंग होम संचालक डॉ. पुष्पा धुर्वे के चिकित्सकीय योग्यता प्रमाण पत्र तथा पंजीयन प्रमाण पत्र की प्रति प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित नहीं की गई है।