एमपी के खरगांव में निजी अस्पताल व नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के जांच के आदेश दिए जिसमें कई कमियों का खुलासा हुआ।
इस पर कार्रवाई करते हुए 5 निजी अस्पताल व नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त किया था। आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले जिलेभर के 39 निजी अस्पताल व नर्सिंग होम में 4 सदस्यों के दल ने निरीक्षण किया था।
निरीक्षण में 10 से 20 गंभीर कमियां मिली थी। इसमें नोटिस देकर जवाब मांगा था। जवाब संतुष्ट पूर्ण नहीं होने व नियमों का पालन नहीं करने पर सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने 5 निजी अस्पताल व नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त किए थे।
6 निजी अस्पताल व नर्सिंग होम के लाइसेंस निरस्त किए हैं। इसमें नाथूलाल मोरी हॉस्पिटल पीरानपीर रोड सनावद, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर वार्ड नंबर 15 जवाहर मार्ग सनावद, गुर्जरश्री हॉस्पिटल, हॉलीक्रास हॉस्पिटल, श्री सांई हॉस्पिटल व नर्मदा हॉस्पिटल इंदौर रोड़ सनावद का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है।