जयपुर। राजस्थान में निशुल्क दवा योजना को ठीक ढंग से लागू करने के लिए एक नया प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत अब निशुल्क दवा नहीं देने पर डॉक्टरों को चार्जशीट किया जाएगा। एक-दो दिन में ही इस पर पूरे प्रदेश में औचक जांच अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए एक प्रदेश स्तरीय मॉनिटरिंग सेल भी गठित की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पास शिकायतें आई है कि दवाएं उपलब्ध नहीं रहती और डॉक्टर भर्ती मरीजों के लिए बाहरी दवाएं मंगवाते हैं। देखने वाली बात होगी कि निशुल्क दवा योजना में इस नए बदलाव से कोई फायदा होता है या नहीं।