रोहतक। ड्रग कंट्रोलर अधिकारी ने शहर के तीन मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। इन स्टोर पर डेंगू और मलेरिया जांच किट मनमाने दाम पर बेचने की शिकायत मिली थी, जोकि जांच में सही पाई गई। टीम ने इन मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ गड़बड़ी की रिपोर्ट तैयार की।
ड्रग कंट्रोलर अधिकारी मनदीप मान ने मेडिकल मोड़ से लेकर न्यू ओपीडी के पास में चल रहे मेडिकल स्टोर्स के तीन संचालकों को शोकॉज नोटिस जारी किए हैं। नोटिस के जरिए तीनों संचालकों से अनियमितता बरते जाने के पांच बिंदुओं पर जवाब तलब किया गया है। ड्रग कंट्रोलर अधिकारी मान का कहना है कि जांच रिपोर्ट में दवाओं के सैंपल फेल मिलने पर ड्रग एक्ट के तहत केमिस्ट संचालकों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि तीनों मेडिकल स्टोर्स में दवाओं की कोल्ड चेन ठीक न रखने, फ्रिज में सफाई न करने और परचेज बिल न दिखाने और एक्सपायरी डेट की दवाओं के बॉक्स पर लेबलिंग न करने और दवाओं को एमआरपी से ज्यादा रेट पर बेचने का मामला पाया गया था। इन लापरवाही को गंभीरता से लिया गया है।
ड्रग कंट्रोलर टीम की छापेमार कार्रवाई के बाद लगातार दूसरे दिन मेडिकल स्टोर संचालक अलर्ट रहे। उन्होंने मरीजों को दवाओं की एमआरपी के आधार पर ही कीमत वसूली। इसके बाद से डेंगू पीडि़त व उनके तीमारदारों ने राहत की सांस ली है। तीनों दुकानों से 12 दवाओं के सैंपल लेकर लैब में भेजने के बाद अब रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।