जयपुर, कैलाश शर्मा। राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। इनके तहत राज्य में अवैध रूप से कार्यरत नीम-हकीमों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए विशेष (सघन) अभियान शुरू किया गया। यह अभियान 9 जनवरी से चलाया गया है, जो कि 31 जनवरी तक जारी रहेगा। शासन उप सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि नीम-हकीमों द्वारा किए जा रहे चिकित्सा कार्य पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए राज्य स्तर, जिला स्तर व उपखंड स्तर पर कार्यदलों का गठन किया गया है। जिला स्तरीय व उपखंड स्तरीय कार्यदल राज्य के समस्त जिला/उपखंड स्तर पर सघन अभियान चलाकर अपनी रिपोर्ट रोजाना मिशन निदेशक, एनएचएम निदेशालय, राजस्थान को भेजेंगे।