Panchkula: नशे पर प्रतिबंध लगाने के लिए हरियाणा के पंचकूला (Panchkula) पुलिस ने बुधवार को ड्रग्स कंट्रोल व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पंचकूला पुलिस ने जनता के लिए व्हाट्सएप मैसेज और वीडियो कॉल के जरिए से हरियाणा में जिले में नशीली दवाओं के व्यापार के बारे में जानकारी देने के लिए एक ड्रग कंट्रोल हेल्पलाइन नंबर, 7087081100 लॉन्च किया।

समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर (Panchkula)

इसके साथ ही पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जो व्यक्ति पुलिस को नशीली दवाओं के व्यापार के बारें में जानकारी देगा उसकी पहचान गुप्त रखी जायेगी। एसीपी निकिता खट्टर ने कहा, “समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई थी। हम जनता से बिना किसी हिचकिचाहट और डर के जानकारी शेयर करने का आग्रह करते हैं। पंचकूला पुलिस पूरे जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुखबिरों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।”

पुलिस के द्वारा जारी इस मुहिम में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें 

पुलिस उपायुक्त नें आमजन से आग्रह करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए पुलिस द्वारा शुरू इस मुहिम में बढ़चढ़ कर सहयोग करें, ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेलने वालों से सख्ती से निपटा जा सके और इस पुलिस अभियान में आमजन बेखौफ होकर सूचना दें । ताकि नशा तस्करो कडी कार्यवाही करकें नशा पर पाबंधी लगाई जा सके।

ये भी पढ़ें- गोरखपुर के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेचने का गिरोह

इसी सन्दर्भ में पुलिस उपायुक्त नें आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शहर में कही पर भी नशा बिक्री होते देखे या किसी प्रकार की नशे सबंधी सूचना ड्रग्स कंट्रोल हेल्पलाइन नम्बर 708-708-1100 पर व्हाट्सएप  के माध्यम से (मैसेज, विडियो कॉल, लिखित मैसेज, वायस मैसेज) सूचित करें । सूचना प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा नशा तस्करो के खिलाफ जल्द एक्शन होगा और सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता पुर्ण रुप से गुप्त रखा जायेगा ।